यदि आप भी अपने पुराने फोन के बदले एक ब्रांड न्यू फोन लेना चाहते है वो भी कम दाम में। तो यह पोस्ट खाश आपके लिए है जिसमें आप जानेंगे की Amazon Exchange Offer क्या है, Amazon Exchange Offer के लिए क्या क्या नियम और शर्ते है और Amazon पर अपने पुराने मोबाइल को Exchange करके न्यू मोबाइल कैसे ले।
जैसा की आप जानते है की आज की इस बड़ती हुई टेक्नोलॉजी की दुनिया में Online Shopping करना एक आम बात हो गयी है आज मार्केट मे ऐसे बहुत सारे Apps आ गए है जिनसे आप Online शॉपिंग कर सकते है। जैसे – फ्लिपकार्ट, Amazon, Meesho आदि।
इसके अलावा यह आज दिन तक कुछ न कुछ नये Offer लाते रहते है अगर आप Amazon से शॉपिंग करना पसंद करते है तो आपने Amazon के Exchange Offer के बारे में जरूर सुना होगा।
लेकिन आपको अच्छे से पता नही है की Amazon Exchange Offer क्या है?, हम इसका लाभ कैसे ले सकते है और Amazon Exchange Offer के लिए क्या क्या नियम और शर्ते है?
तो आपको आज की हमारी यह पोस्ट Complete पढ़नी होगी जिसमे आप जानेंगे की Amazon Exchange Offer क्या है, Amazon पर मोबाइल Exchange कैसे करे, Amazon Exchange Offer की Terms And Conditions क्या है तथा Amazon Exchange से जुड़ी हर बातें।
Amazon Exchange Offer क्या है?
जब कभी आपने Online शॉपिंग की होगी तो आपने Amazon Exchange Offer के बारे जरूर सुना होगा। लेकिन आपके मन में हमेशा से यह सवाल आया होगा की आखिर यह Amazon Exchange Offer क्या है? तो अब आप जानेंगे की Amazon Exchange Offer क्या है?
Amazon Exchange Offer के द्वारा आप अपने पुराने और Used प्रोडक्ट को Exchange करके एक न्यू प्रोडक्ट ले सकते है वो भी बहुत कम दाम में।
Example – जैसे मान लीजिये की आप एक न्यू फोन खरीद रहे है जिसकी कीमत 12,999 रुपए है। और आपके पास एक पुराना फोन है जिसे Amazon पर Exchange करने पर आपको 3000 रुपए मिल रहे है तो इस प्रकार आप अपने न्यू फोन को 12,999 रुपए की बजाये सिर्फ 9,999 रुपए में खरीद सकते है।
Amazon पर Mobile Exchange कैसे करे
Amazon Exchange Offer के बारे में जानने के बाद अब सवाल ये आता है की हम कैसे इस Offer का लाभ ले सकते है, कैसे हम Amazon पर मोबाइल Exchange कर सकते है? और कैसे हम Amazon पर अपने पुराने मोबाइल को Exchange करके न्यू मोबाइल ले सकते है? तो चलिए अब हम जानते है की Amazon पर मोबाइल Exchange कैसे करे।
Step 1) Amazon पर मोबाइल Exchange करने के लिए सबसे पहले हमें गूगल प्ले स्टोर से Amazon App को Download करना होगा या फिर आप Amazon की वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते है। Amazon App Download करने के लिए यँहा क्लिक करे।
Step 2) Amazon App Download होने के बाद अब हमें Amazon पर अपना Account बनाना होगा। Amazon पर एकाउंट कैसे बनाये और Amazon से Online Shopping कैसे करे।
Step 3) Amazon एकाउंट बनाने के बाद अब आपको जो भी फोन लेना हो। उसे Amazon सर्च वार की मदद से सर्च करे।
जैसे – मुझे Realme का फोन लेना है तो मैं Realme सर्च करूँगा।
Step 4) उसके बाद आपने जो भी फोन सर्च किया था वह आपके सामने आ जायेगा। फिर आपको उस पर क्लिक करना है।
Step 5) अब आप देख सकेंगे की फोन की Price क्या है और जब आप नीचे की ओर स्क्रोल करेंगे तो आपको “Exchange” का Option मिलेगा। जिसमें आपको Choose Phone To Exchange पर क्लिक करना है।
Step 6) अब आपका पुराना फोन किस कंपनी का है और कौन सा मॉडल है ये सेलेक्ट कीजिये।
Step 7) ये सब करने के बाद आपको अपने पुराने मोबाइल का IMEI नंबर डालना है और Apply Exchange पर क्लिक करना है। IMEI नंबर कैसे पता करे जानने के लिए यँहा क्लिक करे।
जैसा की ऊपर स्क्रीन शॉट में देख सकते है की मेरा पुराना फोन Xiaomi का Redmi 6A है और Amazon उसे Exchange करने पर 2,550 रुपए दे रहा है।
Step 8) Apply Exchange पर क्लिक करने के बाद फोन Exchange की प्रोसेस पूरी हो जायेगी और कुछ ऐसा Interface आपको देखने को मिलेगा।
आप देख सकते है की वैसे मेरे न्यू फोन की रियल वैल्यू 11,499 रुपए थी लेकिन जब में अपने पुराने फोन को Exchange करके ये फोन Buy करता हूँ तो मुझे 2,550 रुपए कम देने होंगे और 100 रुपए पिक अप चार्ज देना होगा। इस प्रकार मुझे Total 9,049 रुपए ही देने होंगे अपने न्यू फोन को खरीदने के लिए।
Step 9) अब आपको नीचे की ओर स्क्रोल करना है जँहा आपको BUY NOW का Option मिलेगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है।
Step 10) उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। जिसमे आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पिनकोड और Address आदि डालना होगा।
Step 11) उसके बाद लास्ट में आपको Payment Mode Choose करना है की आप किस प्रकार Payment करेगे। जैसे UPI, Net Banking, Debit और Credit कार्ड द्वारा या फिर Case On Delivery आदि।
ये सभी प्रोसेस को Complete करने के बाद आपका न्यू फोन आर्डर हो जायेगा और फिर जब Amazon डेलिवरी बॉय आपको आपका New फोन देने आयेगा तब आपको उसे अपना पुराना फोन देना होगा। उसके बाद वह उसे अच्छे से चेक करेगा और फिर Verification करेगा। सारी प्रोसेस पूरी होने के बाद वह आपको आपका न्यू फोन दे देगा।
Amazon Exchange Offer के द्वारा हम कौन-कौन से प्रोडक्ट Exchange कर सकते है
Amazon Exchange Offer सभी प्रोडक्ट के लिए Available नही है वर्तमान में आप Amazon Exchange Offer के द्वारा इन प्रोडक्ट को Exchange करके न्यू प्रोडक्ट ले सकते है।
- Mobiles
- Tablets
- Television
- Laptops
- Air Conditioners
- Refrigerators
- All Conditioners
Amazon Mobile Exchange Offer के लिए नियम और शर्ते
अगर आप Amazon पर अपने पुराने फोन को Exchange करके न्यू फोन लेना चाहते है तो आपको Amazon के Exchange Offer के कुछ नियम और शर्तो को मानना होगा। तभी आप Amazon Exchange Offer का लाभ ले सकते है।
- आपका पुराना फोन चालू Condition में होना चाहिए।
- आपके फोन की स्क्रीन सही हो तथा उस पर किसी भी प्रकार का कोई निशान नही होना चाहिए, स्क्रीन टूटी हुई न हो और उस के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न की गई हो।
- अगर आपके फोन में छोटी-मोटी टूट फुट है तो यह स्वीकार्य होगी।
- मोबाइल Exchange करने की प्रोसेस में सभी जानकारी सही भरे। अगर आपके द्वारा दी गयी जानकारी गलत होती है तो Amazon को Offer रद्द करने का अधिकार है।
- आपको अपने पुराने फोन का Owner होना चाहिए और आपको उसे Exchange करने का अधिकार होना चाहिए। यह चोरी का या अवैध नही होना चाहिए।
- आपका पुराना फोन ओरिजिनल होना चाहिए। नकली या Duplicate प्रोडक्ट और उसके Parts Accept नही होंगे।
- यदि एक बार आपने अपने पुराने मोबाइल को Exchange कर दिया और उसके बदले में न्यू फोन ले लिया तो फिर आप किसी भी Condition मे अपने पुराने फोन को वापस नही पा सकते है। अगर आप नये मोबाइल को वापस कर देते है तब भी आप अपने पुराने फोन को नही पा सकते है।
इसके अलावा भी Amazon Exchange Offer की और कई सारी Terms And Conditions है उन्हें पढ़ने के लिए यँहा क्लिक करे।
Amazon पर मोबाइल Exchange करने से पहले कर ले ये काम
वैसे Amazon Exchange Offer बहुत अच्छा है लेकिन फिर भी हमें Amazon पर मोबाइल Exchange करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। नही तो आपको नुकसान भी हो सकता है।
1) अपने पुराने मोबाइल की वैल्यू पता करे
Amazon पर मोबाइल Exchange करने से पहले हमें खुद ही मार्केट में जाकर अपने पुराने फोन की वैल्यू पता कर लेना है की लोग उसे कितने में खरीद सकते है और अगर आप मार्केट नही जाना चाहते है तो आप Online OLX की मदद से भी यह पता लगा सकते है।
जब आप Online और Offline Price पता कर लेते है तो फिर उसके बाद हमें Amazon पर चेक करना चाहिए की यह हमें Exchange करने पर कितने रुपए देगा। अगर आपको मार्केट से सही दाम मिलता है तो फिर आपको Amazon पर मोबाइल Exchange कर देना चाहिए है।
2) Factory Data Reset करे
जब आपके यँहा Amazon डेलिवरी बॉय आये तो हमें उसके आने से पहले ही अपने मोबाइल को Reset कर देना है जिससे हमारा कोई भी Data उसमे न बचें। क्योंकि अगर आपका थोड़ा भी Data बच जाता है तो कोई भी उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।
3) Backup ले
जब आप अपने मोबाइल को Reset करने जाए तो उससे पहले आपको अपने फोन के सारे Data का Backup ले लेना है जिससे बाद में आप अपने Data को नये फोन में Transfer सके।
4) लॉक हटा दे
Amazon डेलिवरी बॉय को अपना मोबाइल देने से पहले आपको अपने मोबाइल के सारे Locks (Screen Lock, Pin, Password, Facelock, Fingerprint आदि) सब को हटा देना है। यदि आप अपने फोन को रिसेट कर देते है तो आपके फोन के सारे लॉकस् अपने आप ही हट जाते है।
5) टेंपर्ड या ग्लास हटा दे
जब Amazon डेलिवरी बॉय आपके यँहा नया मोबाइल देने आयेगा तो उससे पहले वह आपसे आपका पुराना मोबाइल मागेगा। आपको उसे मोबाइल देने से पहले ही अपने पुराने मोबाइल की स्क्रीन पर चढ़े टेम्पर्ड या ग्लास को हटा देना है क्योंकि जब वह आपके मोबाइल की स्क्रीन को चेक करता है तो वो भी आपके मोबाइल की स्क्रीन से टेम्पर्ड और ग्लास हटा देता है जिससे स्क्रीन चेक करने मे आसानी होती है।
Amazon पर मोबाइल Exchange से रिलेटेड कुछ सवाल
वैसे तो यह प्राथमिकता दी जाती है की आप अपने पुराने फोन को ओरिजिनल समान और पैकेजिंग के साथ लौटा दे। लेकिन ऐसा अनिवार्य नही है। अगर आपके पास ओरिजनल सामान या पैकेजिंग नही है तब भी आप Amazon पर अपने मोबाइल को Exchange कर सकते है।
नही, आप नये मोबाइल को लेने के लिए केवल एक ही मोबाइल को Exchange कर सकते है। अगर आप ऐसा सोचते है की में 2 या 3 मोबाइल को Exchange करके एक न्यू फोन ले लूँ। तो आप गलत सोच रहे है।
नही, आप ऐसा नही कर सकते है। आप किसी एक कैटेगरी के प्रोडक्ट को Exchange करके Same कैटेगरी का ही प्रोडक्ट ले सकते है। जैसे – आप मोबाइल को Exchange करके न्यू फोन ले सकते है, लैपटॉप को Exchange करके न्यू लैपटॉप ले सकते है। लेकिन आप मोबाइल को Exchange करके लैपटॉप या लैपटॉप को Exchange करके न्यू फोन नही ले सकते है।
पुराने मोबाइल का IMEI नंबर पता करने के लिए आपको पुराने मोबाइल के डायल पैड में *#06# डायल करना होगा। उसके बाद आपको दो IMEI नंबर मिलेंगे। लेकिन आपको सिर्फ एक ही IMEI नंबर डालना है मोबाइल Exchange करने के लिए।
यदि आपके मोबाइल की बैटरी मृत आर खराब हो चुकी है तो आप ऐसे मोबाइल को Amazon पर Exchange नही कर सकते है। दूसरे शब्दो में आपका फोन चार्जर से Disconnect होने पर भी चालू रहे और वर्क करना चाहिए।
सारांस – तो आज की पोस्ट में आपने जाना की Amazon Exchange Offer क्या है, Amazon पर मोबाइल Exchange कैसे करे, Amazon पर मोबाइल Exchange करने के लिए नियम और शर्ते और Amazon पर हम क्या क्या Exchange कर सकते है।
मुझे उम्मीद है की आपको आज की हमारी ये पोस्ट काफी पसन्द आयी होगी और अब आप भी आसानी से अपने मोबाइल को Amazon Exchange Offer के द्वारा Change करके न्यू फोन ले सकते है। ये सब जानने के बाद भी अगर आपको कोई और सवाल है तो आप Comments के जरिये हम से पूँछ सकते है।
आपके काम की अन्य पोस्ट
- Amazon Renewed क्या है; क्या Renewed प्रोडक्ट लेना चाहिए
- Amazon से पैसे कैसे कमाए; जानिए Amazon से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके
- अमेजन पर आने वाले सेल्स की सूची; अमेज़न पर सेल कब लगेगी